Thursday, October 23, 2008

JOKES FOR MY FRIENDS

प्रेमी-प्रेमिका का एक जोड़ा पहाड़ पर चढ़ने के लिए जाता है। चढ़ते - चढ़ते रात हो जाती है , तो दोनों सो जाते हैं। सोते वक्त शरीफ प्रेमी बीच में एक तकिया रख देता है ताकि कुछ गड़बड़ न हो जाए। अगली सुबह प्रेमी कहता है , ' चलो अब सिर्फ 2 घंटे में ही पहाड़ चढना है। ' प्रेमिका बोली : क्या खाक पहाड़ चढ़ें , रातभर में एक तकिया तो पार कर नहीं सके पहाड़ क्या खाक चढ़ोगे ?

एक महिला दूसरी से : बहनजी , आजकल के लड़के तो सुनते ही नहीं। क्या आपका भी कोई लड़का है ? दूसरी : हां , मेरा एक लड़का है। पहली : क्या वह सिगरेट पीता है ? दूसरी : नहीं। पहली : क्या वह देर से घर आता है ? दूसरी : नहीं। पहली : वाह ! आपका लड़का तो बहुत अच्छा है। उसकी उम्र क्या है ? पड़ोसन : जी, वह 3 महीने का है।

लड़ाई के दिनों में जब एक सैनिक को पता चला कि उसकी प्रेमिका नर्स बन गई है तो उसने पत्र लिखा , ' दुआ करो डार्लिंग , यहां मेरे साथ कोई हादसा हो जाए और मुझे तुम्हारे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़े। उसे खत का उत्तर मिला , ' हादसा नहीं , कोई चमत्कार ही तुम्हें मेरे पास पहुंचा सकता है , क्योंकि मेरी ड्यूटी हॉस्पिटल के मटरनिटी वार्ड में है।

पत्नी : शादी पर जो तुमने सोने की अंगूठी दी थी , वह आज कहीं गिर गई। पति : आज ही मेरे कोट की जेब से एक हजार रुपये चोरी हो गए , खैर कोई बात नहीं। पत्नी : क्यों ? पति : तुम्हारी अंगूठी तो मिल ही गई है। पत्नी ( खुश होकर ): सच , कहां मिली ? पति : उसी जेब में से , जिसमें से एक हजार रुपये गायब हुए हैं।

पति पत्नी से : सुनो जी तुम्हारा दोस्त जिस लड़की से शादी कर रहा है , वह अच्छी लड़की नहीं है। तुम उसे मना क्यों नहीं करते। पत्नी : मैं क्यों मना करूं। जब मेरी शादी हुई थी , तो क्या उसने मुझे मना किया था।

बेटा : मां , मैं आज स्कूल नहीं जाऊंगा। मां : क्यों ? बेटा : नौकरी करूंगा। मां : तू खुद चौथी क्लास में है , नौकरी क्या करेगा ? बेटा : मैं तीसरी क्लास की लड़कियों को पढ़ाऊंगा।

एक पति अपनी पत्नी को पीट देता है और पत्नी रोने लगती है। पति : अरी पगली रो क्यों रही है , पीटा तो उसको जाता है जिससे हम प्यार करते हैं। तभी पत्नी अपने पति को 2 थप्पड़ रसीद है और कहती है , आप क्या समझते हैं , मैं आपसे कम प्यार करती हूं।

संता और बंता दोनों थोड़ा ऊंचा सुनते हैं। संता ने बंता से पूछा : भाई , बाज़ार जा रहे हो क्या ? बंता : नहीं-नहीं। कुछ शॉपिंग करनी है , बाज़ार जा रहा हूं। संता : अच्छा , मैं समझा कि बाज़ार जा रहे हो।

संताजी की छतरी में छेद था ! बंता ने पूछा , ' ओय संता , छतरी में यह छेद क्यूं है ?' संताजी बोले : ओय , खोत्ते , बारिश रुक जाएगी तो पता कैसे चलेगा !

अगर मैंने तुमसे कभी बेरुखी की हो तो... अगर मैंने तुमपर कभी गुस्सा किया हो तो... अगर कभी मैंने तुमसे बदतमीजी की हो तो... हिचकिचाना मत , बस अपने गाल पर एक जोर का थप्पड़ रसीद कर लेना , गलती तुम्हारी ही होगी।

पत्नी : तुम्हारे सिर में गोबर भरा हुआ है। पति : तुम क्यों इतने देर से खा रही हो ?

मां : बेटा, एप्पल खाओगे। बेटा : नहीं। मां : बेटा, मैंगो खाओगे। बेटा : नहीं। मां : बिल्कुल अपने बाप पर गया है , चप्पल ही खाएगा।

संता : यार , मुझे कंप्यूटर के लिए एक हथौड़ा और एक कील चाहिए ! बंता : लेकिन कंप्यूटर में इनका क्या काम ? संता : यार , मेरे कंप्यूटर में विंडोज़ लगानी है !

टीचर ने कहा : राजू , यह क्या तरीका है ? क्या स्कूल में भी कोई कच्छा पहन कर आता है। राजू : माफ कीजिए , मास्टर जी। टीचर : जाओ , अभी जाओ और अपने पिताजी को बुला कर लाओ। राजू : वह नहीं आ सकते , सर। टीचर : क्यों ? मैं उन्हीं का तो कच्छा पहन कर आया हूं। '

मीना : अरे शीला , तुमने अपने पप्पू को ऐसा क्या कर दिया है कि अब वह बिल्कुल भी नाखून नहीं चबाता। शीला : करना क्या था , इस बार मैंने उसकी निक्कर थोड़ी ढीली सिलवा दी है। अब वह दोनों हाथों से निक्कर ही पकड़े रहता है।

एक बार संता एक डॉक्टर के पास पहुंचा और बोला-डॉक्टर साहब , मुझे सुनाई नहीं देता है। डॉक्टर बोला- यार , क्यों सिर्फ होंठ हिला रहे हो ? ज़रा तेज बोलो।

संता ने नई बाइक खरीदी और बनता को लेकर नाइट ड्राइव पर निकला। कुछ दूर जाकर उसने बंता को उतार दिया और कहा कि अब तुम सिर्फ देखो। सामने से एक जीप आ रही थी। संता ने कहा , सामने दो बाइक आ रही हैं। मैं इनके बीच से निकालूंगा। दूसरे दिन जब बंता संता से मिलने हॉस्पिटल गया तो पूछा ये कैसे हो गया ? संता बोला , मुझे क्या मालूम था कि बीच वाली बाइक के ड्राइवर ने हेड लाइट बंद कर रखी है।

एक रोज संता टैक्सी में सो रहा था। एक जापानी व्यक्ति ने आकर उसे एअरपोर्ट चलने के लिए कहा। रास्ते भर वह जापान की तारीफ़ करता रहा। एक होंडा ने संता की टैक्सी को ओवरटेक किया , तो जापानी खुशी से बोला , ' होण्डा ‚ वेरी फास्ट ! मेड इन जापान !' थोड़ी देर बाद एक ' टोयोटा ' बगल से गुजरी तो फिर जापानी बोला , ' टोयोटा ‚ वेरी फास्ट ! मेड इन जापान !' संता अंदर ही अंदर गुस्से से लाल हो रहा था , लेकिन वो शांत रहा। एअरपोर्ट पहुंचाने पर जापानी ने किराया पूछा तो संता ने कहा , '180 रुपये। ' जापानी चौंकते हुए पूछा , ' इतना कैसे ?' अब संता को बोलने का मोका मिला , ' मीटर ... वैरी फास्ट ! मेड इन इंडिया। '

ट्रेन में टीटी ने साधु से कहा : ' कहां जाना है ?' साधु : ' जहां राम का जन्म हुआ था। ' टीटी : ' टिकट है ?' साधु : ' नहीं ...' टीटी : ' चलो ...' साधु : ' कहां ?' टीटी : ' जहां कृष्ण का जन्म हुआ था , जेल में !'

एक पहलवान की शादी हुई। सुहागरात के समय वह धीरे से बीबी के कमरे में घुसे। बीबी घूंघट काढ़े सम्भल कर पलंग पर बैठी थी। पहलवान जी को कुछ नहीं सूझ रहा था। उन्होंने पलंग का एक चक्कर लगाया , फिर दूसरा चक्कर लगाया , फिर तीसरा , और फिर चौथा पर कुछ नहीं हुआ। पांचवां चक्कर लगाने के बाद पहलवान जी बोले , ' पंजा लड़ाएगी। '


जंगल में छेड़छाड़ : नर हाथियों का एक ग्रुप मादा हाथियों के ग्रुप के नजदीक से गुजरा। अचानक कुछ आवाज़ें आईं : क्या फिगर है : 3600-2600-3600.

एक लेखक ने अपनी नई किताब पत्नी को समर्पित करते हुए लिखा: ‘ अपनी पत्नी को , जिसकी गैरहाज़िरी की वजह ही यह किताब लिखी जा सकी। ‘

एक शराबी अखबार पढ़ रहा था। अचानक उसे लगा कि वह चश्मा लगाना भूल गया है। उसने घर में चश्मा ढूँढ़ना शुरू किया। उसकी नजर आईने पर पड़ी। शराबी चिल्लाकर पत्नी से बोला : मेरा चश्मा आईने पर किसने चिपका रखा है ?

पति : मुन्ना रो रहा है , उसे चुप कराओ ! पत्नी : तुम ही चुप करा दो , मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी। पति : मैं भी इसे बारात में नहीं ले गया था।

एक बारात को देखकर एक बच्चे ने अपने पिता से पूछा : पापा , शादी में कितना खर्चा होता है ? पिता : पता नहीं बेटा। मैं तो अभी तक चुका रहा हूं।

संता बंता से : मेरी भगवान से एक ही प्रार्थना है कि वह तुम जैसा दोस्त हर किसी को दे। बंता : क्यूं ? संता : क्योंकि यह सज़ा मैं अकेला नहीं भुगतना चाहता।

संता : ज़रा , टूथब्रश देना , मेरे ब्रश का एक बाल टूट गया है। दुकानदार : एक ही बाल तो टूटा है , नया लेकर क्या करोगे ? संता : जो टूटा था , वह आखिरी बाल था।

संता : ओए , अगर नींद न आए तो क्या किया जाए ? बंता : नींद का इंतज़ार करने से अच्छा है कि बंदा सो ही जाए !

बेटा : पिताजी , हमारे मास्टर जी की याददाश्त बहुत कमजोर है। पिताजी : तुम्हें कैसे पता ? बेटा : हमसे वे मुंहजबानी पाठ सुनते हैं और खुद किताब लेकर पढ़ाते हैं।

संता ( बंता से ): यार बंता मुझे चश्मा दिला दो मुझे दूर का दिखाई नहीं देता। बंता ( संता से ): बाहर चलो , वह क्या है ? संता : सूरज , अब और कितना दूर दिखेगा।

संता : डॉक्टर साहब , मैंने चाबी निगल ली। डॉक्टर : कब ? संता : सर , करीब तीन महीने पहले। डॉक्टर : तुम अब तक क्या कर रहे थे ? संता : में डुप्लीकेट चाबी इस्तेमाल कर रहा था , लेकिन अब वो भी खो गई है।

मरीज नर्स से : तुमने मेरा दिल चुरा लिया है। नर्स ने कहा : (मुस्कुराते हुए) चल बेवकूफ हमने तो किडनी निकाली है , दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया है।

No comments: