Friday, January 16, 2009

WELCOME FRIENDS

सिपाही एक बच्चे से अपनी बहादुरी की डींग मार रहा था। बच्चा काफी देर तक चुपचाप सुनता रहा , फिर बोला , ' लेकिन तुम बहादुर नहीं हो। ' ' क्यों नहीं हूं ?' ' इसलिए कि डर के मारे बंदूक लिए घूमते हो। '

टीचर : शीशे का गिलास टूटने पर कैसी आवाज आएगी ? बंटीः मैडम , ममी के हाथ के चांटे जैसी चटाक की आवाज आएगी !!

ममीः बेटे , तुम कुत्ते की देखकर अपना मुंह क्यों बिगाड़ रहे हो ? बेटा: ममी शुरुआत तो उसी ने की थी।

संताः शादी करना समंदर में मछली पकड़ने के बराबर है। बंताः कैसे ? संताः जब तक जाल ऊपर न खींच लो , पता ही नहीं चलता कि हाथ क्या लगा है !!!

सरकारी वकील ने कटघरे में खड़ी औरत से कहा , ' तुमने अभी - अभी कसम खाई है कि जो कुछ कहोगी , सच - सच कहोगी और सच के सिवा कुछ नहीं कहोगी ...' ' जी। ' ' तो और कुछ कहने से पहले यह बताओ कि तुम्हारी उम्र क्या है ?' '30 साल और कुछ महीने। ' ' कितने महीने ?' '108 महीने !'

दारोगा दहाड़ा , ' एक तो चोरी , ऊपर से रो रहे हो ?' जेबकतरा , ' क्या करूं साहब , भीड़ में किसी ने मेरी जेब साफ कर दी है। '

संता और बंता आमने - समाने खड़े थे। सोनू : मैं मूर्ख के लिए रास्ता नहीं छोड़ सकता। मोनू : मगर मैं मूर्ख के लिए रास्ता छोड़ सकता हूं।

बाप बेटे से : तुम्हें कैसी बीवी चाहिए ? बेटा : मुझे चांद जैसी बीवी चाहिए , जो रात को आए और सुबह चली जाए।

बाप बेटे से : तुम्हें कैसी बीवी चाहिए ? बेटा : मुझे चांद जैसी बीवी चाहिए , जो रात को आए और सुबह चली जाए।

संता को जंग के हालात बनते देख बॉर्डर पर भेज दिया गया। फिर वहां से कोई कोई गोलीबारी की आवाज़ नहीं आई तो मेजर को फ़िक्र हुई वो बॉर्डर पर पहुंचे तो देखा संता दुश्मन के कमांडर के साथ ताश खेल रहा है। मेजर ने चिल्लाकर कहा , ये क्या कर रहे हो ? वह दुश्मन का कमांडर है , संता सिंह बोला - ओ चुप कर यार , आखिरी बाजी चल रही है या तो अपनी सारी फौज उधर या उनकी सारी फौज इधर।

संता ने अपनी नई-नवेली दुल्हन से कहा - शादी से पहले मैं बहुत आवारागर्दी करता था। क्या तुम भी ऐसा ही करती थी ? पत्नीः अब बिना गुण मिले शादी थोड़े ही होती है।

एक लड़का रास्ते में चलते-चलते गधे के सामने गिर गया। उसी वक्त वहां से रास्ते में एक लड़की जा रही थी , उसने लड़के को छेड़ते हुए कहा , अपने बड़े भाई का आशीर्वाद ले रहे हो क्या ? तपाक से लड़के ने जवाब दिया , आपने सही फरमाया भाभी जी।

संता अपनी बेटी के लिए 24 साल का लड़का देखने गया। वहां से बीवी को फोन किया और कहा , गल सुन 24 दा कोई मुंडा नहीं मिल रहा है। 12- 12 के दो ले आऊं ?

एक कुत्ता दूसरे कुत्ते से , यार मैं ये मोहल्ला छोड़ कर जा रहा हूं। दूसरा - क्यों ? पहला - रात में गाना रिमेश हेशमिया गाता है और सुबह मार मै ख़ाता हूं।

संता ( पेट्रॉल पंप पर ) : अरे भाई , जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो। सेल्समैन : भाई , इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है ? संता : अरे यार , कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं।

एक धोबी के यहां पर एक गधा काम करता था। धोबी पूरा दिन उस से काम लेता था। गधे को धोबी के यहां काम करते हुए 7 साल हो गए थे। धीरे - धीरे धोबी का काम बढ़ने लगा , तो उसने दूसरा गधा लेनी की सोची और अगले दिन बाज़ार से एक दूसरा गधा ले आया। दूसरे गधे को जब 7 दिन हो गए , तो उसने पुराने गधे से पूछा , भाई तुम इस मालिक को 7 साल से कैसे झेल रहे हो ? इस पर पुराना गधा बोला , भाई यहां मेरा फ्यूचर ब्राइट है। इस पर दूसरा गधा बोला , कैसे। इस पर पहला गधा जवाब देते हुए बोला कि यार , एक दिन धोबी की बेटी स्कूल से देर से आई थी तो धोबी उससे बोला कि सुधर जाओ वरना किसी दिन तुम्हारी शादी इस गधे से कर दूंगा। बस यार शादी का इंतजार कर रहा हूं।

संता सड़क पर जा रहा था कि तभी एक चिड़िया उसके सिर पर बीट करके उड़ गई। रुमाल से सिर साफ करते हुए संता बोला - भगवान का लाख लाख शुक्र है कि उसने गाय भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया।

संताः अरे यार आज एक चोर ने मुझे चाकू दिखाकर लूट लिया। दोस्त : तुम तो हमेशा अपने पास गन रखते हो। संता : अरे यार , उसे तो मैंने छुपाकर रखा था। नहीं तो चोर उसे भी ले जाता।

शमा जली तो परवाने बने शराब बनी तो मैखाने बने हुस्न बना तो दीवाने बने ए दोस्त ज़रा अपनी डेट ऑफ बर्थ तो बताओ पता तो चले कि किस दिन पागलख़ाने बने।

संता : जिसका कोई मित्र नहीं होता उसे क्या कहते हैं ? बंता : पता नहीं संता : कोईना मित्रा

टीचरः बताओ ए के बाद क्या आता है ? संता काफी सोचने के बाद बोला - ... क्या बोलती तू ?

क्या कहें तुमको खुदा या उसके बंदे की बनाई हुई इमारत हो तुम हम हर वक्त जिसकी दुआ करें, वह इबादत हो तुम तुम अपनी संगमरमर की इमारत संवारने का टेंडर मुझे दे दो भले ही टेंडर देने की घूस में मुझ से एक किस ले लो हम दिन-रात मेहनत कर उसे सजा संवार देंगे जिस बंदे के घर जाओगी वो भी मेरा नाम लेंगे...

लड़की : तुम लड़के किसी भी लड़की में सबसे पहले क्या देखते हो ? लड़का : यह तो इस पर डिपेंड करता है कि लड़की आ रही है या जा रही है।

संता , बंता से : यार मेरी बेटी जवान हो गई है , क्या करूं ?
बंता : जवान हो गई है ! तो बॉर्डर पर भेज दो।


संता : रात में एक फिल्म देखी , फिल्म में एक चुड़ैल कभी मेरे आगे , कभी मेरे पीछे घूम रही थी। बंता : ओ यारा , तूने कौन-सी फिल्म देखी थी ? संता : यार , अपनी शादी की मूवी।

संता : मुर्गा और मुर्गी को कैसे पहचाना जाएगा ? बंता : सिंपल। उसे पत्थर मारो , अगर भागा तो मुर्गा और भागी तो मुर्गी।

ज्योतिषीः तो तुम अपने पति का भविष्य जानना चाहती हो ? महिलाः नहीं , इनका भविष्य तो मेरे हाथ में है। फिलहाल तो आप उनका भूतकाल बताइए।

बारिश हुई मैं भीग गया ... बारिश हुई मैं भीग गया ... गौर फरमाइएगा ... बारिश हुई मैं भीग गया ... धूप निकली मैं सूख गया।

भिखारी: अल्ल्लाह के नाम पर भगवान के नाम पर कुछ दे दो बाबा! मजदूर: शर्म नहीं आती तुम्हें भीख मांगते , मेरे साथ आओ 100 रुपये एक दिन का दिलवाउंगा। भिखारी: मेरे साथ आओ 200 रुपये दिन का दिलवाउंगा!

नारी का मतलब क्या है शक्ति और पुरुष का मतलब क्या है सहनशक्ति

भिखारी: अल्ल्लाह के नाम पर भगवान के नाम पर कुछ दे दो बाबा! मजदूर: शर्म नहीं आती तुम्हें भीख मांगते , मेरे साथ आओ 100 रुपये एक दिन का दिलवाउंगा। भिखारी: मेरे साथ आओ 200 रुपये दिन का दिलवाउंगा!

टीचर ने पूछा , ' बच्चो , चोरी करे दाढ़ी वाला और पकड़ा जाए मूंछों वाला , इस कहावत का अर्थ बताओ ?' पिंकी : ' मैडम , जैसे कभी - कभी मेरे पापा गलत होमवर्क कर देते हैं , लेकिन स्कूल में डांट मुझे पड़ जाती है। '

पत्नी : ' मैं कहती थी न कि स्त्री ही पुरुष को पूर्णता प्रदान करती है। इस पुस्तक में साफ लिखा है कि विवाह से पहले कालिदास वज्र मूर्ख थे और शादी के 2 साल बाद ही प्रकांड पंडित बन गए। ' पति : ' उस एक कालिदास को सब रोते हैं। भागवान , हम जैसे लाखों कालिदास भी तो हैं , जो विवाह से पहले प्रकांड पंडित थे और शादी के 2 साल बाद ही पत्नी ने वज्र मूर्ख बना कर रख दिया। '

एक व्यक्ति : ' यह घड़ी ठीक करने का क्या लोगे ?' घड़ीसाज : ' जितनी कीमत है उसका आधा दे देना। ' अगले दिन घड़ी ठीक कराने के बाद उस व्यक्ति ने घड़ीसाज को 2 थप्पड़ मार दिए। घड़ीसाज ने पूछा , ' यह क्या किया तुमने ?' ' कुछ नहीं , जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी तो मेरे पिताजी ने मुझे 4 थप्पड़ मारे थे। '

बस में एक महिला ने देखा कि उसके साथ बैठा यात्री काफी परेशान है। आखिर पूछ ही लिया : ' भाई साहब , आपको काफी देर से देख रही हूं। बुरा न मानें तो पूछ सकती हूं कि आप इतने परेशान क्यों हैं ?' वह बोला : ' पिछले 15 मिनट से आप जिस पांव को खुजला रही हैं , वह आपका नहीं , दरअसल मेरा है। '

सुना है , तुमने शादी करने का इरादा बदल लिया है ?' ' हां , मैंने शादी के लिए जो पैसे जमा किए थे , उससे एक बढ़िया बाइक खरीद ली है। ' ' लेकिन क्यों ?' ' शादी या बाइक , इनमें से एक का चुनाव करना था। सोचा , बाइक की तो एक साल की गारंटी भी है। '