Wednesday, October 1, 2008

हंसगुल्ले

संता ( बंता से ) : यार तूने नया पेट्रॉल पंप देखा है उसपर एक स्कीम निकल रखी है बंता : कैसी स्कीम संता : जो भी उस पेट्रॉल पंप से पेट्रॉल भरवाता है , पंप वाला उसको एक कूपन देता है अगर निकल आया तो पंप वाला खुद अपने हाथों से उसकी मसाज करता है बंता : तेरा कितनी बार निकला संता : मैने तो दो बार भरवाया है पर नहीं निकला। लेकिन मेरी बीबी जितनी बार भरवाती है उसका हर बार निकल आता है

एक युवक नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया। इंटरव्यू की समाप्ति पर साक्षात्कारकर्ता ने उससे अंतिम सवाल पूछा - '' आप कितने वेतन की अपेक्षा रखते हैं ?' युवक ने जवाब दिया - '' यही कोई पांच लाख रुपये सालाना के आसपास वेतन और उसी अनुसार भत्ते। ' साक्षात्कारकर्ता - '' अच्छा ये बताओ अगर तुम्हें 10 लाख रुपये सालाना वेतन , करीब पांच लाख रुपये के आसपास भत्ते , पॉश कॉलनी में एक बंगला , आने जाने के लिए एक होंडा सिटी और शहर से बाहर जाने पर मुफ्त हवाई यात्रा दी जाए तो तुम्हें मंजूर होगा। ' युवक - '' वाह क्या बात है ! कहीं आप मजाक तो नहीं कर रहे ?' साक्षात्कारकर्ता - '' हां , लेकिन मजाक पहले तुमने शुरू किया था। '

संता : यार आजकल मुझे एक लड़की परेशान कर रही है। जब भी मैं किसी से फोन पर बात करना चाहता हूं , वह अचानक से बोल पड़ती है। बंता : अच्छा , क्या कहती है ? संता : प्लीज़ रिचार्ज यॉर कार्ड।

एक दोस्त ने दूसरे से कहा : यार , तुम दवाई लेते समय कैप्सूल की साइड क्यों काट देते हो ? दूसरा : ताकि मैं साइड इफैक्ट से बच जाऊं।

पोस्टमैन ने संता से कहा : तुम्हें यह लेटर देने के लिए मुझे 5 मील चलकर आना पड़ा। संता : इतनी दूर से आने की क्या जरूरत थी , पोस्ट कर दिया होता।

एक आदमी बहुत शराब पीता था। उसकी बीवी उससे बहुत दुखी रहती थी। एक बार वह अपने पति से बोलीः आख़िर इस शराब में ऐसा क्या है जो तुम रोज - रोज इतनी शराब पीते हो ? आज मैं भी आपके साथ चलूंगी। शराबखाने में उसकी बीवी ने एक पैग लगाया और बोलीः इतनी कड़वी ? पति बोलाः तुम्हें क्या लगता है हम यहाँ पर ऐश करने आते हैं ?

रात के दो बजे पुलिस ने संता को रोड पर पकड़ लिया। पुलिस : ओए , इतनी रात में कहां जा रहा है ? संता : जी सर , दारू के नुकसान पर प्रवचन सुनने। पुलिस : झूठ बोलता है ? इतनी रात को कौन प्रवचन देता है ? संता : बीवी !

दिल दो एक को, वह भी किसी नेक को। जब तक कोई ऐसा न मिले इंजॉय करो हर एक को।

ये जो लड़कियों के बाल होते हैं , लड़कों को फंसाने के जाल होते हैं। खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा , तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं।

इश्क करने वाले आंखों की बात समझ लेते हैं , सपने में अगर मिल जाए तो मुलाकात समझ लेते हैं। रोता तो आसमान भी है धरती के लिए , पर न जाने क्यों लोग इसे बरसात समझ लेते हैं !

संता बंता कार में टाइम बम लगा रहे थे। संता (डरते हुए) : अगर लगाते समय बम फट गया तो ? बंता : कोई बात नहीं , मेरे पास एक और बम है।

एक दिन संता को ऑफिस से घर आने मे देर हो गई। पत्नी संतो रोने लगी , सारा मोहल्ला इकट्ठा हो गया। इतनी मे संता आते हुए दिखाई दिए। पत्नी : मेरी तो जान ही निकल गई थी , आज तुमने आने मे देर क्यों कर दी ? संता : इसमें जान निकलने की क्या बात है , क्या मैं कभी देर से घर नहीं आता ? पत्नी : वह बात अलग है , आज मुझे बंता की बीवी ने बताया की एक पागल सा आदमी ट्रेन के नीचे आ गया है , इसीलिए मैं रो रही थी।

जज ( चोर से ): तुम्हें बार - बार अदालत आते शर्म नहीं आती ? चोर ( जज से ): हुजूर , मैं तो कभी - कभी आता हूं। पर आप तो रोज आते हैं

संता जी डॉक्टर के पास जाकर बोले। डॉक्टर साहब मेरी पत्नी को ठीक कर दो। डॉक्टर : क्या हुआ है तुम्हारी पत्नी को ? संता : वह सोचती हैं कि वह मुर्गी है। डॉक्टर : कब से वह ऐसा सोच रही है ? संता : एक महीने से। डॉक्टर : तुमने मेरे पास आने मैं इतना टाइम क्यों लिया ? संता : मैं अंडे देने का इंतज़ार कर रहा था।

एग़्जाम के चार दिन पहले सिलेबस देखा तो याद आया कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है एग़्जाम के दिन पेपर देखकर याद आया सब कुछ अलग है सब कुछ नया है

टीचर : बच्चो , अगर कोई आदमी गधे को बेवजह पीट रहा है और उसी बीच जाकर मैं उसे बीच में ही रुकवा दूं , तो बताओ मैंने गधे को पीटने से क्यों बचाया ? स्टूडंट : सर , इसे भाईचारा कहेंगे।

संता : मुझे ठीक से सुनाई नहीं देता था। कुछ दिन पहले मैंने कानों का ऑपरेशन करवा लिया। अब बिल्कुल सही सुनाई देता है। बंता : ऑपरेशन पर कितना खर्च आया ? संता - ( अपनी घड़ी देखकर ) पूरे चार बज गए हैं भाई।

टीचर : बच्चो , बड़ों का नाम आदर से लेना चाहिए। बड़ा अगर पुरुष हो तो नाम से पहले ' श्री ' लगाना चाहिए और अगर महिला हो तो ' श्रीमती ' । सोनू , अब तुम अपने पिताजी का नाम बताओ। सोनू : श्रीमति राम। टीचर : सुना नहीं तुमने। मैंने अभी - अभी क्या कहा। पुरुष के नाम से पहले ' श्री ' और स्त्री के नाम से पहले ' श्रीमती ' लगाना चाहिए। सोनू : जी , मेरे पिता जी का नाम है मतिराम।

संता और बंता को दो बम मिले। संताः चलो , पुलिस को देकर आते हैं। बंताः अगर कोई बम रास्ते में फट गया तो ? संताः झूठ बोल देंगे कि एक ही मिला था।

संताः डॉक्टर साहब , मुझे एक प्रॉब्लम है। डॉक्टरः क्या ? संताः बात करते वक्त आदमी दिखाई नहीं देता। डॉक्टरः ऐसा कब होता है ? संताः फोन करते वक्त !

संता तांगे की सवारी कर रहा था। हर चौराहे पर घोड़ी रुक जाती , तांगेवाला नीचे उतर कर घोड़ी के आगे डांस करता और घोड़ी चल पड़ती। संताः यह क्या चक्कर है भाई ?
तांगेवालाः क्या करें साहब ! तांगेवाली घोड़ी बीमार है। यह घोड़ी शादी में जाने वाली घोड़ी है जब तक यह हर चौराहे पर डांस नहीं देख लेती , आगे ही नही बढ़ती।

एक बच्चा तालाब में गिर गया। उसकी मां ज़ोर - ज़ोर से उसे बचाने के लिए चिल्लाने लगी। तालाब के किनारे बहुत लोग जमा हो गए लेकिन बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। तभी अचानक एक दिलेर आदमी तालाब कूद पड़ा और बच्चे को सही सलामत निकाल लाया। लोग उसकी बहादुरी की तारीफ करने लगे। यह सुनकर वह बोला : अरे ... बहादुरी की ऐसी की तैसी ..... पहले यह बताओ मुझे धक्का किसने दिया था ?

मुन्ना भाईः अरे सर्किट ! अपुन को एक नर्स से प्यार हो गया है , लेटर में क्या लिखूं ? सर्किटः सिम्पल भाई , लिखना...डियर सिस्टर आई लव यू।

भैंस पर बैठे एक आदमी को ट्रैफिक पुलिस वाले ने रोक कर कहा : हेलमेट कहां है ? फाइन लगेगा। आदमी : रे बावले , नीचे देख फोर वीलर है।

पति : मैंने रात में तुम्हें सपने में देखा। पत्नी : अच्छा क्या देखा , बताओ ? पति : मैं कुएं में गिर गया था और तुमने मुझे बचा लिया। फिर तुमने मुझसे दोबारा शादी की बात की। पत्नी : फिर ....? पति : फिर क्या ? मैंने कुएं में दोबारा छलांग लगा दी।

भिखारी संता से : बाबा 1 रुपया दे दो। संता : माफ करो नहीं है। भिखारी : चलो 1 रोटी ही दे दो। संता : वह भी नहीं है , आगे जाओ। भिखारी : 1 गिलास पानी ही पीला दो। संता : कहा न कुछ नहीं है , आगे जाओ। भिखारी : तो बाबा अंदर क्या कर रहे हो , कटोरा उठाओ और मेरे साथ चलो।

एक शराबी अपनी आंखें दान करने के लिए अस्पताल में गया। नर्स ने उससे पूछा : क्या तुम कुछ कहना चाहते हो ? शराबी : जिसे भी आप ये आंखें लगाएं , उससे बता देना कि ये आंखें दो पैग लगाने के बाद ही खुलती हैं।

पत्नी (समझाते हुए)- एक इंसान जिससे गलती होती रहती है और दूसरों की बात मान लेता है अक्लमंद होता है, लेकिन जो ठीक होने पर भी मान लेता है वह...? पति (जोर से बोला) - विवाहित होता है।

संता दिल्ली गए । घंटाघर के पास उन्हें लगातार घड़ी की ओर निहारता देख एक व्यक्ति ने संता को प्रस्ताव दिया , ' आप यह घड़ी खरीद सकते हैं , लाइए हजार रुपये। ' संता प्रसन्न हुए , फौरन हजार रुपये निकाल दिए। वह व्यक्ति , ' अभी सीढ़ी लाता हूं। ' कहकर गायब हो गया। काफी देर इंतजार करने के बाद संता जी को भान हुआ कि वे ठगे गए हैं। निराश वे सराय वापस चले गए। अगले दिन उसी जगह फिर से घड़ी देखते हुए वही व्यक्ति उन्हें मिल गया और उसने फिर से वही प्रस्ताव उन्हें दिया , संता सतर्क थे बोले , ' लेकिन इस बार सीढ़ी लेने मैं जाऊंगा। '

संता अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ मार्किट निकले। बच्ची ने पपीता देखकर कहा , ' पापा पपीता खरीद दीजिए। ' संता ने कहा , ' अरे ये कोई पपीता है , ये तो पपीती है ; पपीता तो अपने पंजाब में होता है। ' आगे चलकर बच्ची को सन्तरा दिखा। बच्ची ने फिर कहा , ' पापा सन्तरा खरीद दीजिए। ' संता ने फिर वही दोहराया , ' अरे यह कोई सन्तरा है , ये ते सन्तरी है ; सन्तरा तो अपने पंजाब में होता है। ' कुछ और आगे चलने के बाद बच्ची को केला दिखा। बच्ची ने अब केला खरीदने को कहा। संता ने फिर वही रवैया अपनाया और बोले , ' अरे ये कोई केला है , ये तो केली है ; केला तो अपने पंजाब में होता है। ' इस बार संता की पत्नी आपे से बाहर हो गयी। बोली , ' चुप रह बेटी ! ये कोई पापा हैं , ये तो पापी हैं ; पापा तो अपने पंजाब में हैं। '

एक दिन संता शहर घूमने गया। उसने देखा , एक बड़े से मैदान में बहुत भीड़ जुटी है। और एक लाइन में दस लड़के आधे झुके खड़े हैं। संता ने पास खड़े युवक बंता से पूछाः भैया यहां क्या हो रहा है ? बंताः बाबा , यहां दौड़ हो रही है। संताः ये लोग क्यों दौड़ रहे हैं ? बंताः बाबा , ये कप पाने के लिए दौड़ रहे हैं। संताः कप किसको मिलेगा ? बंताः जो जीतेगा , उस व्यक्ति को मिलेगा। संताः फिर ये बाकी क्यों दौड़ रहे हैं ?

मालिकः ओ रामू , जरा सुनो तो ... नौकरः जी साहब। मालिकः ज़रा देख तो , बाहर सूरज निकला या नहीं ? नौकरः साहब , बाहर तो अंधेरा है। मालिकः कामचोर , अंधेरा है तो क्या हुआ , तू टॉर्च जलाकर देख ले।

बंता : ज़िंदगी को कौन ज़्यादा अच्छा बना सकती है , गर्लफ्रेंड या बीवी ? संता : बीवी बस होनी किसी और की चाहिए !

संता की बीवी: एक बात बतानी है , पर मुझे मारना नहीं। संता: बोलो। संता की बीवी: मैं प्रेग्नंट हूं! संता: अरे यह तो खुशी की बात है। संता की बीवी: शादी के पहले पिताजी को बताया था तो बहुत मार पड़ी थी।

संता: डार्लिंग क्या तुम मुझसे शादी करोगी ? लड़की: तमीज से बात करो संता: बहनजी , क्या आप मुझसे शादी करोगी ?

एक लड़की बंता की दुकान पर जाती है और कहती है मुझे अंडरवेयर दिखाओ। बंता शरमाते हुए : आज पहन कर नहीं आया।

संता के घर लड़की ने जन्म लिया। बंता: जब लड़की बड़ी होगी तो लड़के उसे छेड़ेंगे। संता: मैंने इसका इंतजाम कर दिया है। बंता: बता क्या ? संता: लड़की का नाम दीदी रख दिया है।

बंताः अरे संता तुम हर एसएमएस को दो बार क्यों भेज रहो हो। संताः क्योंकि तुझे अगर एक फॉरवर्ड करना पड़े तो दूसरा तुम्हारे पास रहे।

संता : तुम पोस्टपेड के बजाए प्रीपेड क्यों इस्तेमाल करते हो ? बंता : प्रीपेड के बहुत फायदे हैं , इसमें कॉल के बाद बिल बढ़ने के बजाए कम होता जाता है।

संता ने एक लड़की को प्रपोज़ किया। लड़कीः मैं तुम से 1 साल बड़ी हूं। संताः ओये , नो प्रॉब्लम सोणिये , मैं तुम से अगले साल शादी करूंगा।

संता के पास एक कौवा (क्रो) था। वह कौवा बहुत मुलायम (सॉफ्ट) था। संता ने अपने कौवे का नाम रखा-माइ-क्रो-सॉफ्ट।

संता ने एक हाथ से सिर के ऊपर रखे सामान को पकड़ रख रखा था और दूसरे सेसाइकल चला रहे थे। बंता ने पूछा,समान को साइकल पर रखकर आराम स साइकल क्यों नहीं चलाते?संता ने जवाब दिया, टायरों में हवा कम है ज़्यादा वजन डालने से पंक्चर हो जाएंगे।

पापा राजू से : कल तुम्हारा एग्ज़ाम है तैयारी कर ली सारी ? राजू : हां , पापा स्कूल ड्रेस प्रेस कर ली , नया पेन ले आया , बस शू पॉलिश करना बाकी है।

संता : बंता , जो अपनी बात दूसरे को न समझा पाए वह वेबकूफ़ होता है। बंता : मैं कुछ समझा नहीं।

एक स्कूटर पर संता , बंता और घंता जा रहे थे। तभी एक पुलिस वाले ने उन्हें रुकने के लिए हाथ दिया , तो उनमें से एक बोला : अरे पागल हो गए हो क्या। दिखाई नहीं देता पहले ही हम इस स्कूटर पर तीन लोग बैठे हैं , अब तुझे कहां बैठाएं।

संता सिग्नल पर रुका और हेलमिट के ऊपर से खुजली करने लगा। बगल में एक व्यक्ति ने देखा और बोला , संता जी हेलमेट उतार करके खुजली कर लो। इस पर संता गुस्से में बोला , तुझे शरीर में खुजली होती है तो क्या कपड़े उतार कर खुजली करता है क्या ?

भिखारी : भगवान आप मुझे 100 रुपए देंगे तो में मंदिर में 50 रुपये दान करूंगा। ( आगे जाकर उसे 50 रुपये मिल जाते हैं) भिखारी : क्या भगवान , आप को इतना भी भरोसा नहीं 50 रुपए पहले ही काट लिए।

पत्नी अपने नेता पति से बोली : सुनो जी , मेरी चप्पलें बिल्कुल टूट गई हैं। शाम को घर आते समय एक जोड़ी चप्पल जरूर लेते आना। पति : आज मेरा भाषण है। तुम भी मेरे साथ चलना। एक जोड़ी नहीं , कई जोड़ी चप्पलें मिल जाएंगी।

संता और बंता को दो बम मिले। संताः चलो , पुलिस को देकर आते हैं। बंताः अगर कोई बम रास्ते में फट गया तो ? संताः झूठ बोल देंगे कि एक ही मिला था।

संताः डॉक्टर साहब , मुझे एक प्रॉब्लम है। डॉक्टरः क्या ? संताः बात करते वक्त आदमी दिखाई नहीं देता। डॉक्टरः ऐसा कब होता है ? संताः फोन करते वक्त !

संता तांगे की सवारी कर रहा था। हर चौराहे पर घोड़ी रुक जाती , तांगेवाला नीचे उतर कर घोड़ी के आगे डांस करता और घोड़ी चल पड़ती। संताः यह क्या चक्कर है भाई ?
तांगेवालाः क्या करें साहब ! तांगेवाली घोड़ी बीमार है। यह घोड़ी शादी में जाने वाली घोड़ी है जब तक यह हर चौराहे पर डांस नहीं देख लेती , आगे ही नही बढ़ती।

एक बच्चा तालाब में गिर गया। उसकी मां ज़ोर - ज़ोर से उसे बचाने के लिए चिल्लाने लगी। तालाब के किनारे बहुत लोग जमा हो गए लेकिन बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। तभी अचानक एक दिलेर आदमी तालाब कूद पड़ा और बच्चे को सही सलामत निकाल लाया। लोग उसकी बहादुरी की तारीफ करने लगे। यह सुनकर वह बोला : अरे ... बहादुरी की ऐसी की तैसी ..... पहले यह बताओ मुझे धक्का किसने दिया था ?

मुन्ना भाईः अरे सर्किट ! अपुन को एक नर्स से प्यार हो गया है , लेटर में क्या लिखूं ? सर्किटः सिम्पल भाई , लिखना...डियर सिस्टर आई लव यू।